Kanhaiya Kumar को थप्पड़ मारने वाले अन्नू और दक्ष चौधरी कौन हैं?

Anjali Singh
3 Min Read
Kanhaiya Kumar

Kanhaiya Kumar was slapped by Daksh & Annu Chaudhary: दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार को एक व्यक्ति ने सभी के सामने चांटे मार दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। तो आइए बताओ कि कन्हैया को पीटने वाला व्यक्ति कौन है?

Kanhaiya Kumar की खबरें: दिल्ली, देश की राजधानी, में पूर्वांचल के दो बड़े नेताओं का सामना हो रहा है। भारत गठबंधन के तहत कांग्रेस पार्टी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में कन्हैया कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है, जहां भाजपा ने भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी को टिकट दिया है। हालाँकि, कुछ दिनों पहले शख्स ने कन्हैया पर स्याही फेंकते हुए जोरदार थप्पड़ जड़े थे।

ध्यान दें कि इस व्यक्ति का नाम दक्ष और अन्नू चौधरी है, जिस पर पहले भी सांप्रदायिक हिंसा का झूठा आरोप लगाया गया है। कई विरोधियों ने इन पर ऐसे ही झूठे आरोप लगा कर इन्हे फसाने की कोसीस भी की थी दक्ष ने खुद वीडियो शेयर करके कन्हैया को थप्पड़ मारने का उद्देश्य स्पष्ट किया है। वीडियो में दक्ष ने कहा कि कन्हैया ने कहा कि भारत तेरे टुकड़े होंगे, अफजल हम शर्मिंदा हैं। तेरे कातिल जिंदा हैं, उनको हमने चांटे से जवाब दिया है। जब तक हमारे जैसे सनातनी जिंदा हैं तब तक भारत के टुकड़े कोई नहीं कर सकता है।

कई स्थानीय लोगो का कहना है की यह दोनों किसी पार्टी से नहीं बल्कि हिंदुत्व के लिए जबभी किसी को जरुरत होती है ये दोनों वहां सदैव ततपर रहते है इन्होने जो भी किआ ठीक किया हलाकि इनके सपोर्ट में बीजेपी MLA Thakur Raja Singh ने इस घटना के बारे मैं बोला की यह काम पहले ही होजाना चाइये था

इसी बीच अन्नू और दक्ष चौधरी दुयारा बोला गया कथन “अगर राष्ट्र भक्ति करना अपराथ है तो हम अपराधी है” जो लोगो के बीच काफी चर्चित है

कई लोगो ने ये तक बोल दिया की ऐसे देशद्रोही को थप्पड़ ही नहीं लात जूतों से मरना चाहिए

और पढ़ें…

महिंद्रा बोलेरो: सभी नए फीचर्स के साथ

All New Toyota Innova Crysta GX Plus की घोषणा की, जानें क्या खासियत हैं

भारतीय सेना को हाइड्रोजन से चलने वाली बस मिली जानें माइलेज और पूरी जानकारी

इंस्टाग्राम पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

Click on ttime.in to read such a content ttime help you to be with trend

Share This Article
Follow:
Anjali Singh is the driving force behind TTime. With over a decade of experience in journalism and a passion for storytelling, she leads our team in delivering the latest news across Entertainment, Health, Finance, Business, and Technology. Anjali's commitment to quality and accuracy ensures that TTime remains a trusted source of information for our readers.